1. प्रभु से भक्ति करते हुए मांगे-
नाथ एक वर मांगऊं राम कृपा करि देहु।
जन्म-जन्म प्रभु पद कमल कबहुं घटै जनि नेहु।।
हे प्रभु राम! मैं आपसे केवल एक ही वर मांगता हूं, इसे देने की कृपा करें। प्रभु आपके चरण कमलों में मेरा प्रेम जन्म-जन्मांतर में कभी न घटे।।
2. प्रभु से अनुपम प्रेम भक्ति मांगे-
परमानंद कृपानयन मन परिपूरन काम।
प्रेम भगति अनपायनी देहु हमहि श्रीराम।।
हे प्रभु श्रीराम! आप हमें अपनी अत्यंत पावन और तीनों प्रकार के तापों अथवा जन्म-मरण के क्लेशों का नाश करने वाली अनुपम प्रेम भक्ति का वरदान दीजिए।
3. प्रभु से शरण में लेने की प्रार्थना कीजिए-
प्रभु मेरे मन में आप निवास करें। आप मेरे आंतरिक मैल को स्वच्छ करके उसमें भक्ति का समावेश करें। हे दीनानाथ, मैं आपकी शरण में हूं। मुझ शरणागत की रक्षा करें। इस प्रकार निष्कपट भक्ति करने से प्रभु प्रसन्न होकर हर मनोरथ पूर्ण करेंगे। प्रभु की दया और रक्षा के भरोसे सच्चा मनुष्य संसार में सदा निर्भय और निर्लिप्त बना रहता है। प्रभु अपनी शरण में आए जीवों की रक्षा स्वयं करते हैं। प्रभु कहते है कि -
मम पन सरणागत भयहारी।।
अर्थात - शरणागत के भय को दूर करना मेरा प्रण है। वे फिर कहते हैं-
जो सभीत आवा सरनाई। रखिहऊं ताहि प्राण की नाई।।
अर्थात जो भयभीत होकर मेरी शरण में आया है, तो मैं उसे प्राणों की तरह संभाल कर रखूंगा।
रामनवमी पर यह दृढ़निश्चय करें कि अपने मन और मार्ग को श्रीराम की भक्ति में लगा देंगे।
The Jwalamukhi fair is held twice a year during the Navratri of Chaitra and Ashwin. The devote...
Shravan Jhula Mela is one of the major fair of Uttar Pradesh. The fair of Sravan Jhula is usua...
Varanasi is the Sacred city for Hindus. Ramlila festival is celebrated in great manner i...
People of the village of Vithappa in Karnataka hold the Sri Vithappa fair in honor of the epon...
Gokulanand Mela is one such important fair in the state of West Bengal.Gokulanand Mela is held...
Matki Mela is organized on the last day of 40 day fast. People keep fast till they immer...
Rambarat is one of the important festivals of Uttar Pradesh, the festival is mainly celebrated...