रमज़ान बड़ी बरकतों वाला महीना है। इसमें 29 या 30 दिन होते हैं। इनको तीन अशरों में बांटा गया है। पहला अशरा रहमत वाला, दूसरा अशरा मग्िफरत वाला और तीसरा अशरा जहन्नम की आग से खलासी का है। हर अशरे को 10 दिनों में बांटा जाता है।
शुरू के 10 दिन अल्लाह अपने बंदों पर रहमत फरमाता है। जो लोग अल्लाह की इस रहमत का शुक्र अदा करते हैं, उनके लिए इस रहमत में इज़ाफा होता है। बीच के 10 दिन मग्िफरत के रहते हैं, इसलिए कि रोज़ों का कुछ हिस्सा गुजर चुका है। इन दिनों अल्लाह अपने बंदों को माफी देता है। आखरी के 10 दिन आग से खलासी के हैं।
रमजान की तरावीह :
हजरत मोहम्मद सल्लललाहू अलैहीवसल्लम ने फरमाया- अल्लाह ने रमज़ान के रोजे़ फर्ज़ किए और तरावीह को सुन्नत किया। इससे मालूम हुआ कि तरावीह का इरशाद भी खुद अल्लाह की तरफ से है। कई हदीसों में है कि नबी करीम ने फरमाया कि मैंने इसे सुन्नत किया, इससे मुराद ताकीद है कि नबी करीम उसकी ताकीद बहुत फरमाते थे।
बहुत से लोगों का ख्याल होता है कि जल्दी से किसी मस्जिद में 8-10 दिन में कलाम मजीद सुन लें, फिर छुट्टी। यह ध्यान रखने की बात है कि तरावीह में दो सुन्नतें अलग-अलग हैं। एक सुन्नत कुरान शरीफ का सुनना और दूसरी तरावीह का पढ़ना।
अगर कोई 8-10 दिन की तरावीह पढ़कर सोचे कि पूरा सवाब मिल गया तो ऐसा नहीं। कुरान शरीफ तो सुन लिया लेकिन बचे 20 दिन की तरावीह की सुन्नत छूट गई। लेकिन जिनको रमज़ान के महीने में सफर (यात्रा) करना हो वो 8-10 दिन की तरावीह पढ़ सकता है।
जिससे एक ही जगह पूरा कुरान श्ारीफ सुन लेगा और सफर में दूसरी जगह अगर कुरान आगे-पीछे भी निकल चुका हो तो तरावीह में शामिल हो सकता है।
Minjar Fair is an annual fare organized in the state of Himachal Pradesh. People from all arou...
one of the most famous stories in Hindu Puranas, Renuka the wife of Rishi Jamdagni and mother ...
Lili Parikrama around Mount Girnar in Junagadh district starts from the temple of Bhavna...
This is the one of the most popular pilgrim center in Himachal Pradesh. Dedicated to Baba Bala...
The State of Rajasthan has so many attractions for tourists with its many palaces, temples and mo...
The Godachi fair is the most important fair in Karnataka. This fair is organized in the Godachi v...
The Rash Mela was the brainchild of a number of locals, said Mr Prabhash Dhibar, a 72-year-old...