हजरत अबू हुरैरह रजिअल्लाहु तआला अन्हू ने हुजुरे अकरम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम को फरमाते हुए सुना कि मेरी उम्मत को रमजान शरीफ में पांच चीजों अल्लाह पाक ने खास तौर पर दी हैं, जो दूसरी उम्मतों को नहीं दी गई।
(1) यह कि रोजेदार के मुंह की बू (जो खाली पेट रहने की वजह से आती है) अल्लाह को मुश्क की खुशबू से ज्यादा पसंद है, (क्योंकि बंदा सिर्फ अल्लाह को राजी करने के लिए अपना खाना-पीना छोड़े होता है)
(2) यह कि उनके लिए दरिया की मछलियां तक दुआ करती हैं और इफ्तार के वक्त तक करती रहती हैं।
(3) हर रोज जन्नत रोजदार के लिए सजाई जाती है, फिर अल्लाह पाक फरमाता है कि जल्दी ही मेरे नेक बंदे तुझ में रहने आएंगे।
(4) रमजान में शैतान और उसके साथी कैद कर दिए जाते हैं।
(5) रमजान की आखिरी रात में (जिस दिन ईद का चांद दिखता है) रोजेदारों के सारे गुनाह माफ करके मगफिरत कर दी जाती है।
सहाबा रजिअल्लाहु तआला अन्हू ने अर्ज किया कि क्या यह रात शबे कद्र है।
फरमाया नहीं बल्कि दस्तूर यह कि मजदूर को काम खत्म होने के वक्त मजदूरी दे दी जाती है (यानी हमने पूरे रमजान जो रोजे रखे, तरावीह पढ़ी, कुरान शरीफ की तिलावत की, तस्बीह पढ़ी, उसका मेहनताना अल्लाह पाक रमजान की आखिरी रात में दे देता है)।
The day of Kartik Purnima is often referred to as Raas Purnima in West Bengal when Raas Leelas...
Matki Mela is organized on the last day of 40 day fast. People keep fast till they immer...
Situated in Chandangaon, Shri Mahavirji Fair of Rajasthan takes place in the Hindu month of Ch...
The Bahu Mela is celebrated in honor of the Goddess Kali whose temple lies in the Bahu Fort. T...
The Sair Fair is celebrated at Shimla in Himachal Pradesh, India.The bull fight done here refl...
This is the one of the most popular pilgrim center in Himachal Pradesh. Dedicated to Baba Bala...
Gogamedi Fair is one of the important festivals locally celebrated to remember the Serpent God...