तीज का त्यौहार वर्ष में दो बार मनाया जाता है। प्रथम श्रावण शुक्ल की छोटी तीज एवं भादवे के महीने की बड़ी तीज, परन्तु छोटी तीज ही अधिक प्रसिद्ध है। यह त्यौहार नीरस ग्रीष्म ॠतु के बाद आने वाले त्यौहारों की कड़ी में पहला त्यौहार है, इसलिए कहा गया है ""तीज त्यौहारां बावड़ी ले डूबी गणगौर'' अर्थात तीज त्यौहारों को अपने-अपने साथ लेकर आती है है, जिनको गणगौर अपने साथ वापस ले जाती है। तीज त्यौहार के लिए यह कहा जाता है कि यह मुख्यत: बालिकाओं एवं नव विवाहितायों का त्यौहार है। रात-दिन पूर्व बालिकाओं को श्रृंगार करके सजाया जाता है।
"आज सिंझारा करके तीज छेरियां न लेगी पीर।''
इस अवसर पर लड़कियां साज श्रृंगार करती है व हाथों और पैरों पर मेंहदी लगाती है। इस अवसर पर माता-पिता अपनी विवाहिता लड़की के ससुराल वस्र एवं श्रृंगार की सामग्री भेंट स्वरुप भेजते हैं। तीज के त्यौहार पर लड़की अपने पिता के घर जाती है।
इस त्यौहार के दिन किसी तालाब के पास मेला लगता है, जहां पेड़ों पर झूला डालकर सभी बालिकाएं व स्रियां उस पर झूलती हैं। गणगौर की प्रतिमा की सवारी भी निकाली जाती है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में तीज के त्यौहार का विशेष महत्व है। जयपुर में यह त्यौहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है व तीज की सवारी निकाली जाती है। पूरा शहर सांस्कृतिक वातावरण से परिपूर्ण हो जाता है। स्रियां सवारी में लोकगीत की झड़ी लगा देती है। उदाहरणत: ""तीज की सवारी, पिया जणी लागै प्यारी'' प्रकृति तथा हृदय की भावना का तारतम्य तीज के उत्सव में स्पष्ट रुप से दिखाई देता है।
Trilokpur stands on an isolated hillock about 24 km south-west of Nahan.Trilok Pur impli...
The Bahu Mela is celebrated in honor of the Goddess Kali whose temple lies in the Bahu Fort. T...
Rambarat is one of the important festivals of Uttar Pradesh, the festival is mainly celebrated...
Situated in Chandangaon, Shri Mahavirji Fair of Rajasthan takes place in the Hindu month of Ch...
GThe Sheetla Mata Fair of Chaksu, Rajasthan is dedicated to Sheetla Mata, goddess of epidemic ...
Sita, the wife of Lord Ram, was left by Lakshman here to serve the period of her bani...
Minjar Fair is an annual fare organized in the state of Himachal Pradesh. People from all arou...