श्री कृष्ण जन्माष्टमी एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस के रूप में धूम धाम से मनाया जाता है। इस दिन श्रद्धालु भक्त व्रत उपवास रखते है और विधि विधान से भगवान श्री कृष्ण का पूजन करते है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजन सामग्री की सूची निम्नलिखित है।
पूजन सामग्री : श्रीकृष्ण का पाना (अथवा मूर्ति), गणेश जी की मूर्ति, माँ अम्बिका की मूर्ति, सिंहासन (चौकी, आसन), पंच पल्लव, (बड़, गूलर, पीपल, आम और पाकर के पत्ते), पंचामृत, तुलसी दल, केले के पत्ते, (यदि उपलब्ध हों तो तने सहित), औषधि (जटामॉसी, शिलाजीत आदि), दीपक, बड़े दीपक के लिए तेल, बन्दनवार, अर्घ्य पात्र सहित अन्य सभी पात्र।
सुगंधित एवं अन्य सामग्री : इत्र की शीशी, धूप बत्ती (अगरबत्ती), कपूर, केसर, चंदन, यज्ञोपवीत 5, कुंकु, चावल, अबीर, गुलाल, अभ्रक, हल्दी, आभूषण, नाड़ा, रुई, रोली, सिंदूर, सुपारी, मौली, पान के पत्ते, पुष्पमाला, कमलगट्टे-, तुलसीमाला।
धन धान्य : धनिया खड़ा, सप्तमृत्तिका, सप्तधान्य, कुशा व दूर्वा, पंच मेवा, गंगाजल, शहद (मधु), शक्कर, घृत (शुद्ध घी), दही, दूध, ऋतुफल, नैवेद्य या मिष्ठान्न, (पेड़ा, मालपुए इत्यादि), इलायची (छोटी), लौंग, ताम्बूल (लौंग लगा पान का बीड़ा), श्रीफल (नारियल), धान्य (चावल, गेहूं), पुष्प (गुलाब एवं लाल कमल), एक नई थैली में हल्दी की गांठ आदि।
वस्त्र : श्रीकृष्ण को अर्पित करने हेतु वस्त्र, गणेश जी को अर्पित करने हेतु वस्त्र, माँ अम्बिका को अर्पित करने हेतु वस्त्र, जल कलश (तांबे या मिट्टी का), सफेद कपड़ा (आधा मीटर), लाल कपड़ा (आधा मीटर), पंच रत्न (सामर्थ्य अनुसार)।
Garhmukteshwar is holy place, situated at the bank of holy river Ganga. Garhmukteshwar is famo...
The Lavi fair is held in Rampur, Himachal Pradesh. Lavi fair largely popular for the trade and...
The Sheetla Mata Fair of Chaksu, Rajasthan is dedicated to Sheetla Mata, goddess of epidemic dise...
Varanasi is one of the most visited tourist spots in India. It is known for its beautiful ghat...
Minjar Fair is an annual fare organized in the state of Himachal Pradesh. People from all arou...
Tarkulha Mela, Tarkulha, Gorakhpur. Tarkulha Devi, the local deity is closely associated with ...