वर्ष के बारह माह के अनुक्रम में यह सबसे बड़ी चतुर्थी मानी गई है। इस दिन भगवान गणेश की आराधना सुख-सौभाग्य की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ है। गणेश चतुर्थी के दिन गणपति पूजन की विधि निम्नलिखित है -
- गणेश चतुर्थी के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
- इस दिन व्रतधारी लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
- श्रीगणेश जी की पूजा करते समय अपना मुंह पूर्व अथवा उत्तर दिशा की ओर रखें।
- तत्पश्चात स्वच्छ आसन पर बैठकर भगवान गणेश का पूजन करें।
- फल, फूल, रौली, मौली, अक्षत, पंचामृत आदि से श्री गणेश जी को स्नान कराके विधिवत तरीके से पूजा करें।
- गणेश पूजन के दौरान धूप-दीप आदि से श्री गणेश भगवान की आराधना करें।
- श्री गणेश जी को तिल से बनी वस्तुओं, तिल-गुड़ के लड्डू तथा मोदक का भोग लगाएं। 'ॐ सिद्ध बुद्धि सहित महागणपति आपको नमस्कार है। नैवेद्य के रूप में मोदक व ऋतु फल आदि अर्पित है।' ऐसा कहते हुए अपने भाव व्यक्त करें।
- सायंकाल में व्रतधारी संकष्टी गणेश चतुर्थी की कथा पढ़े अथवा सुनें और सुनाएं।
- तत्पश्चात गणेश जी की आरती करें।
- विधिवत तरीके से गणेश पूजा करने के बाद गणेश मंत्र 'ॐ गणेशाय नम:' अथवा 'ॐ गं गणपतये नम:' की एक माला (यानी 108 बार गणेश मंत्र का) जाप अवश्य करें।
- इस दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों को दान करें। तिल-गुड़ के लड्डू, कंबल या कपडे़ आदि का दान करें।
जीवन के समस्त कष्टों का निवारण करने वाली गणेश चतुर्थी का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है।
Jhiri Mela - A tribute to a legendary farmer is an annual fair held in Jammu every year in the...
Shravan Jhula Mela is one of the major fair of Uttar Pradesh. The fair of Sravan Jhula is usua...
Situated in Chandangaon, Shri Mahavirji Fair of Rajasthan takes place in the Hindu month of Ch...
Varanasi is the Sacred city for Hindus. Ramlila festival is celebrated in great manner i...
People of the village of Vithappa in Karnataka hold the Sri Vithappa fair in honor of the epon...