नवरात्रि में हम जितनी पवित्रता बरतते हैं देवी माँ उतनी ही प्रसन्न होती हैं। इन दिनों कई घरों में बड़े ही नियम से पूजा-पाठ होता है। कुछ लोग बहुत कठोर नियम रखते हुए पूजा करते हैं। और करे भी क्यों न आखिर इन परंपराओं में ही तो हमारे संस्कार बसे होते हैं। आइये जानते है ऐसे कुछ नियम जिनका पालन नवरात्रि के दिनों में जरूर करना चाहिए।
नवरात्रि के नौ दिनों में यह कार्य अवश्य करें : -
- नंगे पैर रहना।
- नौ दिनों तक व्रत रखना।
- प्रतिदिन मंदिर जाना।
- देवी को जल अर्पित करना।
- कन्या भोजन कराना।
- बिना लहसुन-प्याज का भोजन बनना।
- जवारे रखना।
- नौ दिनों तक देवी का विशेष श्रृंगार करना।
- अष्टमी-नवमीं पर विशेष पूजा।
- अखंड ज्योति जलाना, आदि....।
कौनसे ऐसे कार्य है जो नवरात्रि के दिनों में नहीं करने चाहिए :-
- दाढ़ी, नाखून व बाल काटना नौ दिन बंद रखें।
- छौंक या बघार नहीं लगाएं।
- लहसुन-प्याज का भोजन ना बनाएं।
Purnagiri is located on the top of a hill and is 20 kms from Tanakpur. Purnagiri It is located...
Kailash fair, Agra in Uttar Pradesh is a colorful carnival. India is a land of fairs and festi...
This great ritual begins at midnight on Mahashivaratri, when naga bavas, or naked sages, seate...
Sita, the wife of Lord Ram, was left by Lakshman here to serve the period of her bani...
The Vautha Fair is the very big Animals fair held in Gujarat,india. which was involve wholesom...
This is the one of the most popular pilgrim center in Himachal Pradesh. Dedicated to Baba Bala...